जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर हिमाचल के शेष 10 जिलों में गुरुवार से मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में छह अप्रैल तक धूप खिलने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। सात अप्रैल को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उधर, बंजार उपमंडल की देउठा और चनौन पंचायत में बुधवार देर शाम मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। इससे प्लम और मटर की फसल को नुकसान पहुंचा।
बुधवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। मंगलवार देर रात तक कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले की ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ, जबकि निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बर्फबारी से बीआरओ का रोहतांग बहाली का मिशन बाधित हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में छह अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा।