मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम को लोगों की सुविधा के लिए खुले बाजारों में आवश्यक वस्तुओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम के डिपो में बफर स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास करने को कहा। कहा कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर नजर रहेगी और उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुधवार को जरूरी वस्तुओं की स्थिति, पौधों की सुरक्षा सामग्री और बागवानी इनपुट के भंडार की समीक्षा की। उन्होंने राज्य में बुधवार से आरंभ एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के कार्यान्वयन में पंचायती राज संस्थानों की भूमिका की समीक्षा भी की। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड-19 के लक्षणों के बारे में लोगों को घर द्वार पर जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
दालों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए उठाएं कदम
जयराम ठाकुर ने कहा कि दालों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाने जाने चाहिए, क्योंकि इनकी खरीद अन्य राज्यों से की जानी हैं। अधिकारी थोक विक्रेताओं से भी संपर्क करें, ताकि आपूर्ति प्रभावित न हो सके। उन्होंने अधिकारियों को घुमंतू गद्दी और गुज्जर समुदाय के लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुधवार को जरूरी वस्तुओं की स्थिति, पौधों की सुरक्षा सामग्री और बागवानी इनपुट के भंडार की समीक्षा की। उन्होंने राज्य में बुधवार से आरंभ एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के कार्यान्वयन में पंचायती राज संस्थानों की भूमिका की समीक्षा भी की। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड-19 के लक्षणों के बारे में लोगों को घर द्वार पर जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
दालों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए उठाएं कदम
जयराम ठाकुर ने कहा कि दालों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाने जाने चाहिए, क्योंकि इनकी खरीद अन्य राज्यों से की जानी हैं। अधिकारी थोक विक्रेताओं से भी संपर्क करें, ताकि आपूर्ति प्रभावित न हो सके। उन्होंने अधिकारियों को घुमंतू गद्दी और गुज्जर समुदाय के लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
प्रत्येक गांव में फफूंदनाशक की आपूर्ति करने को कहा
मुख्यमंत्री ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को घर द्वार अथवा प्रत्येक गांव में फफूंदनाशक की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मधुमक्खी के बक्सों और बागवानों के लिए एंटी हेलनेट की आपूर्ति समयबद्ध तरीके से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत तीन दिनों में 1.81 लाख पौधों में से लगभग एक लाख से अधिक पौधे किसानों को वितरित किए जा चुके हैं और आगामी तीन दिनों में शेष पौधे भी वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सामाजिक दूरी और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। जयराम ठाकुर ने चारे की सुचारु आपूर्ति के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
यह रहे बैठक में मौजूद
मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता और मनोज कुमार, प्रधान सचिव जगदीश शर्मा और संजय कुंडू, सचिव डॉ आरएन बत्ता और अमिताभ अवस्थी, प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम मानसी सहाय ठाकुर, निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आबिद हुसैन सादिक, निदेशक बागवानी एमएम शर्मा, निदेशक पशुपालन डॉ. प्रियदर्शनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे।
यह रहे बैठक में मौजूद
मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता और मनोज कुमार, प्रधान सचिव जगदीश शर्मा और संजय कुंडू, सचिव डॉ आरएन बत्ता और अमिताभ अवस्थी, प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम मानसी सहाय ठाकुर, निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आबिद हुसैन सादिक, निदेशक बागवानी एमएम शर्मा, निदेशक पशुपालन डॉ. प्रियदर्शनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे।